चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, टोंटो प्रखंड के लिसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण 8वीं की छात्रा की जान चली गई. जानकारी के अनुसार ग्राम मृगलीडी की 15 वर्षीय छात्रा लुदूरी हेम्ब्रम को गर्मी छुट्टी के बाद 16 जून को मां ने स्कूल पहुंचा दिया था. 17 जून की रात्रि से उसकी तबीयत खराब हुई, तबीयत खराब होने की जानकारी वार्डेन को दी गई, लेकिन वार्डेन ने इस पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई.
परिजनों को फोन पर जानकारी देने के लिए कहने पर वार्डेन ने फोन नहीं लगने की की बात कही. देखते–देखते छात्रा की तबीयत काफी खराब हो गई. सहेलियों द्वारा पानी पिलाने, खाना खिलाने का ध्यान रखा जा रहा था. बुधवार रात को जब हाॅस्टल में ही छात्रा की तबीयत काफी खराब हो गई, तो गुरुवार को उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी शुरू हुई. लेकिन दोपहर एक बजे छात्रा ने वहीं दम तोड़ दिया. यह सारी जानकारी छात्रा के साथ पढ़ने वाली उसकी सहेलियों ने दी है.