चाईबासा/ Jayant Pramanik सिंहभूम संसदीय सीट से सोमवार को एनडीए उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करते ही गीता कोड़ा ने झामुमो पर निशाना साधा. उन्होंने झामुमो पर राज्य की जनता को ठगने का आरोप लगाया. साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी जोबा माझी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जोबा माझी जिस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती हैं वह विधानसभा विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. सिंहभूम संसदीय सीट पर विकास के काफी काम होने थे, मगर राज्य सरकार ने साथ नहीं दिया. अब एकबार फिर से जनता के बीच हूं जनता ने मौका दिया तो शिक्षा- स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम करना है. राज्य सरकार ने केंद्र के पैसों का इस्तेमाल ही नहीं किया. उल्टे केंद्र सरकार को बदनाम करने का काम किया है. आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है. बता दें कि गीता कोड़ा ने नामांकन से पहले रोड शो किया. उसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया. मंच से उन्होंने सिंहभूम की जनता से अपने लिये मतदान करने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाने और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने पक्ष में मतदान कराने की अपील की. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जेबी तुविद, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. सभी ने गीता कोड़ा के जीत का दावा किया. कल इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में जोबा माझी नामांकन करेंगीं.
बाईट
गीता कोड़ा (प्रत्याशी एनडीए)