चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखंड में बामेबासा पंचायत भवन से मौदा चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक दीपक बिरुवा, सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष ईस्माईल सिंह दास, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र बारी द्वारा किया गया.
बताया गया कि जर्जर सड़क का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सांसद गीता कोड़ा व विधायक दीपक बिरुवा के प्रयास से संभव हो पाया है.
विदित हो कि सड़क जर्जर होने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. सड़क जिला मुख्यालय चाईबासा से जुड़ती है. सड़क निर्माण कार्य योजना जिला परिषद द्वारा संचालित है. योजना की लागत 53,24,900 रुपए है. जर्जर सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है. स्थानीय ग्रामीणों ने जर्जर सड़क निर्माण कार्य में त्वरित पहल करने के लिए सांसद गीता कोड़ा व विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
शिलान्यास के मौके पर चोकरो बारी, मोहन सिंह बारी, ग्रामीण मुंडा बामेबासा केरसे बारी, मौदा मुंडा, कृष्णा बारी, रंजीत गोप, राजेन्द्र बारी, जॉन तुबिद, लेबिया बारी, दुर्योधन दासव्य, सुरेन्द्र कुंकल सहित संवेदक उपस्थित थे.