चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान कोड़ा ने मनोहरपुर हाजरा परिसर में आयोजित पार्टी बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में पार्टी संगठन व विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन हुई.
कार्यकर्ताओं ने कोड़ा को क्षेत्र से जुड़े विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इसमें मुख्य रूप से आनंदपुर पुलिस द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. वहीं पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कोड़ा ने कहा कि यदि निर्दोष लोगों को पुलिस जबरन प्रताड़ित करती है तो पार्टी पुलिसिया दमनकारी नीती के विरुद्ध सड़क पर उतरेगी.
उन्होंने विशेष रूप से पार्टी संगठन व बूथ कमेटी को भी मजबूत बनाने पर बल दिया. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्त्ताओं को उसी के अनुरूप काम करने को कहा गया. 2024 चुनावी महासंग्राम का आगाज करते हुए कोड़ा ने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर पार्टीहीत में काम करने की अपील की. कार्यकर्त्ताओं को क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंम्पर्क अभियान चलाने एवं पार्टी कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने को कहा.
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश महतो,सन्नी लुगून, दर्शन महतो, भरत महतो, दिलवर खाखा, अरुण नाग, अशोक सिंह, अशर्फ़ी राय, राजकिशोर शर्मा, निलिमा राय, पंचदेव चौधरी, कलिन्द्र सिंह, ध्रुवचांद्र नाग आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur