चाईबासा/ Ashish Kumar Verma मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग- झारखंड के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पुराना समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में गुरुवार को प्रातः आठ बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसीआईएल के इंजीनियर द्वारा ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) का कार्य प्रारम्भ किया गया है.
गुरुवार प्रातः आठ बजे ईवीएम वेयरहाउस में मॉक पोल भी प्रारंभ किया गया. यह सभी कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता कुमार हर्ष की देखरेख में दिनांक 17/08/2023 से 24/08/2023 तक संचालित किया गया. FLC प्रारंभ के दौरान सहायक समाहर्ता श्रुती राजलक्ष्मी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, एफएलसी सुपर वाइजर, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस के त्रिशानु राय, झामुमो के इकबाल अहमद, भाजपा के रंजन राम, जेडीयू के विश्राम मुंडा, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के शिव शंकर मुंडा, आजसू के सुभम महतो, बसपा के जेम्स हेम्ब्रम सहित निर्वाचन कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं हेल्प डेस्क मैनेजर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.