खरसावां: भाजपा के वरिष्ठ नेता और चाईबासा के पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि राज्य के नागरिकों को उनके संवैधानिक व मैलिक अधिकार उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि विभिन्न समुदाय के लोगों को खतियानी विसंगती के कारण संबंधित जाति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. श्री बानरा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खतियानी विसंगती के कारण तांती उप नाम वाले लोगों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि तांती पान जाति में आते है.
उन्होंने कहा कि सरकार अवलंब पूरे मामले की जांच कर तांती उप नाम वाले लोगों को न्याय दे. सरकार व प्रशासन कोल्हान प्रमंडल पान- तांती समाज कल्याण समिति के मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करे. इसी तरह खरसावां के गोंडामारा- सामुरसाई गांव के भुइयां जाति के लोगों को भी खतियानी विसंगती के कारण एससी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार को इस पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिये. इसके साथ ही जवाहर लाल बानरा ने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला में जिन 552 लोगों को झारखंड आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र दिया गया है, उन्हें तत्काल सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधायें दी जाये.