चाईबासा/ Ashish Kumar Verma जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु विधानसभावार EVM-VVPAT, CU, BU का प्रथम Supplementary Randomization किया गया. राष्ट्रीय एवं राज्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों के रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई.
विज्ञापन
रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संजीव कुमार, सहित विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
विज्ञापन