चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशा पर विधानसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर जिले में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं की बृहद भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु गुरूवार को जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से क्षेत्र वासियों को पश्चिम सिंहभूम जिले का मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी में स्लोगन और पोस्टर होर्डिग के माध्यम से भी आम जनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिदिन नियमित कैलेंडर के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए क्षेत्र वासियों को मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है.