चाईबासा/ पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी की अध्यक्षता एवं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में जिला खनिज फाउंडेशन अंतर्गत 6 डॉक्टर ऑन व्हील्स के संचालन का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत प्रथम चरण में आज 3 वाहन इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया, जो आनंदपुर और मनोहरपुर, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करेगी.
जिला प्रशासन तथा पिरामल स्वास्थ्य संगठन के तत्वाधान पर संचालित मेडिकल वाहन इकाई अपने-अपने निर्धारित प्रखंड क्षेत्र में मौजूद रहेगी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व संलग्न पदाधिकारियों/ कर्मियों के सामंजस्य से तैयार रूटचार्ट पर गांव/ आवसीय विद्यालय/ हाट बाजार में पहुंचकर ग्रामीणों/ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएगी.
इस मौके पर मंत्री श्रीमती माझी ने कहा कि आज प्रखंडों में भेजे जा रहे डॉक्टर ऑन व्हील्स का फायदा ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन तथा पिरामल स्वास्थ्य संगठन दोनों ही बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि वाहन में उपलब्ध सुविधा का भरपूर इस्तेमाल तथा दरवाजे पर पहुंचकर इलाज की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ माहौल तैयार करने में काफी लाभकारी रहेगी. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा बहाल हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत रहा तथा उसी प्रयास के परिणाम स्वरूप आज प्रथम चरण में 3 डॉक्टर ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संलग्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मेडिकल यूनिट परिचालन के निमित्त रूट चार्ट तैयार किया गया है, जिसमें प्रखंड अंतर्गत हाट बाजारों के अलावे क्षेत्र के आवासीय विद्यालयों को भी शामिल किया गया है.
जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त तथा पिरामल स्वास्थ्य संगठन द्वारा संचालित डॉक्टर ऑन व्हील्स के प्रत्येक वाहन में 5 लोगों की पूरी टीम रहेगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, कम्युनिटी मोबिलाइजर आदि शामिल हैं. वाहन ग्रामीण समुदायों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा उपकरणों, प्वाइंट आफ केयर डायग्नोस्टिक्स उपकरण, दवाई और अन्य उपयोगी सामग्री से सुसज्जित है.
उक्त शुभारंभ समारोह के अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, डीआरडीए निदेशक मो.शब्बीर अहमद, संलग्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व पिरामल स्वास्थ्य संगठन से वाइस प्रेसिडेंट संजीत राय चौधरी, सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर नितिन रत्नम सहित अन्य उपस्थित रहे.