चाईबासा Jayant Pramanik झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आयोजित विधान से समाधान विधिक जागरूक कार्यक्रम गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया.

जिसमें डीएलएसए चाईबासा के सचिव राजीव कुमार सिंह उपस्थित हुए. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं को घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट से संबंधित पीड़ित महिलाओं को डीएलएसए से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता और निःशुल वकील मुहैया कराने जैसी कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई.
मौके पर जेएसएलपीएस के सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को कानूनी जानकारी दी गई. सचिव राजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि डालसा से कोई भी कानूनी सहायता प्रदान करनी हो तो हमारे पीएलवी (अधिकार मित्र) प्रत्येक प्रखण्ड कार्यालय में, थाना में, और पंचायत में आपकी सहायता के लिए है आप उनसे संपर्क कर सकते है. इस कार्यक्रम में गोइलकेरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, LADC डेप्युटी सुरेन्द्र प्रसाद दास,( PLV) अधिकार मित्र श्रीकान्त प्रधान , एंजेला कुंडलना, अरूप प्रधान, स्वेता नायक, परवेज अंसारी, सिमोन बरजो, और गोइलकेरा प्रखण्ड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
