सोनुआ/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच द्वारा राशन डीलर के खिलाफ बुधवार को उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र के माध्यम से उपायुक्त को बताया गया की बीते 2 नवम्बर 2023 को खुंटपानी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली में हो रही अनियमतता पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रखण्ड के कई गावों के सैंकड़ों कार्डधारियों ने भाग लिया था. सुनवाई में दोषी पाये गए राशन डीलर संजय सोय द्वारा मंच के कार्यकर्ता नारायण कांडेयांग को 6 नवम्बर 2023 शाम को फोन पर व्यापक गाली-गलौज की गयी और धमकी दी गयी.
वहीं के दौरान सुनवाई में लोहरदा पंचायत के बासाकुटी और मदकमहातु के कार्डधारियों ने शिकायत किया था कि राशन डीलर संजय सोय ने अगस्त 2023 में किसी भी कार्डधारक को राशन नहीं दिया था जबकि अगस्त 2023 के लिए ईपीओएस मशीन में पंचिंग करवा लिया था. सुनवाई में यह बात प्रमाणित हुई और ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी ने आदेश दिया कि कार्डधारियों को एक सप्ताह के अंदर मुआवज़ा सहित लंबित अनाज दिया जाएगा. इसके बाद 6 नवम्बर को डीलर द्वारा कार्डधारियों को चुपके से कम अनाज देकर हस्ताक्षर कराया गया.
इस संबंध में बात करने के लिए जब नारायण कांडेयांग ने डीलर को फोन किया, तब डीलर ने भद्दी-भद्दी गाली दी, कटौती करते रहने की चुनौती दी और शारीरिक हिंसा की ओर इंगित करते हुये धमकी दिया. इस विषय में थाने में भी शिकायत की गयी है. टोंटों प्रखंड में भी 2022 को जन सुनवाई के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के बड़ा बाबू द्वारा मंच के कार्यकर्ता बनमाली बारी को धमकी दी गयी थी. बनमाली ने इस संबंध में जिला को शिकायत की गई थी, लेकिन कार्यवाई नहीं हुई.
मंच ने उपायुक्त से मांग की है कि राशन डीलर संजय सोय के विरुद्ध राशन गबन, बिना अनाज बांटे कार्डधारियों से पंचिंग करवाने और शिकायतकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए न्यायसंगत कारवाई की जाए. वहीं 10 साल से अधिक समय से राशन दुकान चला रहे सभी डीलरों का विशेष सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाए एवं गबन व लगातार उल्लंघन करने वाले डीलरों का लाईसेंस रद्द कर ग्राम सभा द्वारा चयनित महिला समूहों को डीलर बनाया जाए.
इसके अलावा ज़िला के जन वितरण प्रणाली की कड़ी निगरानी की जाए और कार्डधारियों के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाई सुनिश्चित की जाए. जन सुनवाई के सभी मामलों में यथाशीघ्र कार्यवाई कर कार्डधारियों को मुआवज़ा सहित लंबित राशन दिया जाए. उपायुक्त से मिलने प्रतिनिधिमंडल मे कमल पुरती, सिदिऊ कायम, नारायण कांडेयांग, मानकी तुबिड, सुखलाल जारिका, सिराज शामिल थे.