चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट पर चार चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है. चार चरणों के बाद इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए की गीता कोड़ा से 64654 मतों से आगे चल रही है. चार चरणों के बाद जोबा मांझी को कुल 120206 मत मिले हैं, वहीं गीता कोड़ा को 55552 वोट मिले हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन