चाईबासा/ Jayant Pramanik युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने झारखंड के नव मनोनीत प्रभारी के राजू से दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में शिष्टाचार भेंट किया. सौरभ अग्रवाल ने प्रदेश प्रभारी को युवा कांग्रेस की सांगठनिक क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए कहा कि युवा कांग्रेस संगठन पूरे प्रदेश भर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ही सक्रिय होकर इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था.

उन्होंने बताया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्रों में जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा जल्द ही युवा कांग्रेस के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आगे सांगठनिक रणनीति बनाई जाएगी और पूर्व व वर्तमान के सभी सक्रिय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संगठन व बोर्ड, निगम और आयोगों में उचित स्थान दिया जाएगा.
