चाईबासा : मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी ने बुधवार को शहीद पार्क चौक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है. यह घटना भाजपा शासन में आदिवासियों को प्रताड़ित एवं अपमानित करने की चरम सीमा को पार करने वाली है. भाजपा की आदिवासियों के प्रति निकृष्ट मानसिकता को उजागर करते हुए उनके झूठे आदिवासी प्रेम का पर्दाफाश करना अत्यंत आवश्यक है.
बता दे कि इस घटने के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 294, 504 एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वही इस मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का भी निर्देश दिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , नितिमा बारी , दिकु सावैयां , कैरा बिरुवा , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , ईस्माईल सिंह दास , सिकुर गोप , सत्यशिला हेम्ब्रम , लक्ष्मी हेम्ब्रम , रीता पुरती , मालती कालुण्डिया , राम सिंह सावैयां , धनश्याम गागराई , रंजीत यादव , विश्वनाथ तामसोय , इम्तियाज खान , हरीश चन्द्र बोदरा , रितेश कुमार तामसोय , जहाँगीर आलम , अशोक सुंडी , ललित कर्ण , संजय रवि , मो.सलीम , राकेश कुमार सिंह , अमित मुखी , मथुरा चंपिया , मोहित सुल्तानियां , बिरसा बारजो , गोपाल बोदरा , मुकेश कुमार , सिंगराय गोप , राहुल दास , संतोष सिन्हा , मुकेश दास , रूप सिंह बारी , महीप कुदादा , राजेश दास , नारायण तुबिद , दीपक सोनकर , ब्रज मोहन देवगम , राजू कारवा , सुशील कुमार दास समेत अन्य उपस्थित थे.