चाईबासा/ पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोल्हन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित सभागार में झारखंड राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी की अध्यक्षता में पोषण माह 2023 का समापन समारोह का आयोजन किया गया.
उक्त समारोह में सर्वप्रथम मंत्री श्रीमती माझी, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, निदेशक-समाज कल्याण, झारखंड शशि प्रकाश झा, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राज लक्ष्मी (भा.प्र.से), सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती प्रीति रानी, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि सहित उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2022 कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए क्रमशः तीन सेविका श्रीमती सुनीता महापात्र, श्रीमती सुषमा तियु, श्रीमती आन्दिनी होरो को सम्मानित कर उपस्थित 5 लाभुकों का गोदभराई, 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी हुआ. समारोह में विभागीय मंत्री के नेतृत्व में उपस्थित सभी जन द्वारा पोषण शपथ भी लिया गया.
समापन समारोह में सम्मिलित होने से पूर्व विभागीय मंत्री के द्वारा सदर परियोजना अंतर्गत गितिलिपि आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण कर वहां स्थित पोषण वाटिका में फलदार वृक्षारोपण तथा केंद्र के बच्चों के बीच पोषाहार रेसिपी, फल आदि का वितरण करते हुए मौजूद बच्चों से वार्तालाप किया गया. समापन समारोह में मंत्री, उपायुक्त व निदेशक एवं अन्य मौजूद अतिथियों के द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण वाटिका नमूने का अवलोकन किया गया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों के कर- कमलों से पोषण ट्रैक्टर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु क्रमशः हाटगम्हरिया/जगन्नाथपुर/ खूंटपानी परियोजना, अति गंभीर कुपोषित बच्चों के रेफरल पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु क्रमशः मनोहरपुर/ टोंटो/ चक्रधरपुर परियोजना, समर अभियान कार्यक्रम पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु क्रमशः नोआमुंडी/ कुमारडुंगी/ चक्रधरपुर परियोजना को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती माझी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह 2023 कार्यक्रम का राज्य भर में सफल आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस समस्त कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला तीसरे पायदान पर है, यह जिला प्रशासन के पदाधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा तथा जमीनी स्तर पर अपने कर्तव्य का निष्पादन करने वाली हमारी सेविका/ सहायिका बहनों सहित सभी संलग्न कर्मियों के समर्पण का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में विभिन्न विभागों के अभिसरण में संचालित राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य सुपोषित झारखंड साक्षर झारखंड सशक्त झारखंड है. उन्होंने कहा कि पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत राज्य भर में गांव की महिलाओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पोषण के पांच सूत्रों तथा बच्चों के जन्म के प्रारंभिक 1000 दिन से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया है.