चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिम सिंहभूम चाईबासा और सरायकेला- खरसावां जिला के बाह्यश्रोत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा रविवार को चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव से मिलकर एक मांग पत्र सौंपते हुए अपने वेतन की विसंगतियों से अवगत कराया. साथ ही बाह्यश्रोत समाप्त करके सीधे विभाग द्वारा भूगतान कराने हेतु बात रखी.
विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समझ रखेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि बाह्यश्रोत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सभी प्रमंडल के अध्यक्ष एवं सचिव को मुख्यमंत्री से मिलाने का प्रयास करेंगे, जिससे कि सभी कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सके. मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश गागराई, संतोष मुखी, संयुक्त सचिव आलित प्रधान, शंभू महतो, जिला अध्यक्ष अविनाश गागराई, संतोष मुखी, जिला सचिव प्रदीप महतो, रवि शंकर सिंह, विकाश जेराई, आशीष साहू, प्रबल महतो, दीपक मोदक, धीरज सिंह, कृष्णा मुंडा, रोहित प्रधान, आशीष महतो, शिवनारायण दास इत्यादि उपस्थित थे.