चाईबासा: रविवार को स्थानीय मुफस्सिल थाना परिसर में पुलिस महानिदेशक झारखंड की पहल पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपकरण बैंक के माध्यम से जरूरतमंद 32 मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन प्रदान किया गया.
एसपी के हाथों 110 मानकी मुंडाओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, कोल्हान पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा, प्रशिक्षु आईपीएस असीम जमा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मानकी मुंडा संघ ने पुलिस अधीक्षक व प्रशिक्षु आईपीएस को पत्तों से बनी परंपारिक टोपी पहनाई.
पुलिस अधीक्षक को मानकी मुंडा संघ द्वारा भेंट स्वरूप आदिवासियों का परंपारिक हथियार तीर धनुष प्रदान किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले में बढ़ते डायन बिसाही, जुआ, हब्बा डब्बा, हड़िया शराब के बाजारीकरण, छोटे- मोटे विवादों व बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मानकी मुंडाओं से सहयोग मांगा. उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करें. अच्छा से पढ़ लिखकर माता- पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करें. इस अवसर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग, प्रशिक्षु आईपीएस असीम जमा, सीकेपी एडीपीओ सहित मानकी मुंडा संघ के चंदन होनागा, अंतू हेंब्रम, विजय तियू, अभिराम सिंह कुंटिया, ध्रुवा सुंडी, समेत काफी संख्या में मानकी मुंडा व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.