चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा विधानसभा में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सह कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि नामांकन पर्चा भरने के दौरान हेमंत सोरेन मौजूद नहीं रहें. इसके बाद चाईबासा के बिहार क्लब स्थित मैदान में नामांकन सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार में सिर्फ पूंजीपति भरे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. लेकिन झारखंड मुक्ति की मोर्चा की सरकार आदिवासी गरीब की और जरूरतमंदों की सरकार है. लेकिन इस पर भी भारतीय जनता पार्टी की नजर है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो पूंजीपतियों को बढ़ावा देती है, गरीबों को खत्म करती है. झारखंडी की पहचान जल, जंगल, जमीन है. लेकिन इसको खत्म करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी की ओर से की जाती है. लेकिन इस बार भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. झारखंड में दोबारा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी और यहां के स्थानीय को लाभ पहुंचाने में काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन बीजेपी की नजर हमारे जैसे आदिवासियों पर है. हमेशा तोड़ने का प्रयास करता है लेकिन हम लोग इतने एकजुट हैं कि हम लोग की टूट कभी नहीं होगी.