चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के चारमोड़ मैदान में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित चक्रधरपुर विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सह शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए. इस दौरान उनका पारंपरिक आदिवासी रीति- रिवाज से स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को बुके और शॉल ओढ़ाकर सभा को संबोधित किया.
इस सभा में सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा आज भी झारखंड में 2 लाख शिक्षक के पद रिक्त हैं. हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व घोषणा की थी कि वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन उन्होंने युवाओं को ठगा है. युवा बेरोजगार भटक रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा था कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बड़ी संख्या में क्षेत्र से लोगों का पलायन हो रहा है. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले पांच साल में विकास कार्य सिर्फ होर्डिंग और बैनरों तक ही सीमित रखा है. धरातल पर कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आता है. राज्य में लूट खसोट मची हुई है. लोगों को झूठ बोलकर बरगलाया जाता है कि केंद्र की सरकार संविधान को खत्म कर देगी, संविधान खत्म हुआ है. झूठ बोलने वाली यह राज्य की सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को धोखा देने वाली इस सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी. पिता- पुत्र व परिवारवाद वाली इस सरकार को सत्ता से हटाना बेहद जरूरी है. सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने झामुमो और सिंहभूम सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में ये लोग बीजेपी सरकार आयेगी तो संविधान बदल देगी कहकर लोगों को बरगलाने में सफल रहे और झूठ के घोड़े में सवार होकर दिल्ली पहुंच गये. ये झूठ और षडयंत्र की सरकार है. इस दौरान आज झारखन्ड मुक्ति मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी की दमन थामे.
मौके से मंच पर केंद्रीय प्रवक्ता ड्रा० देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय सचिव बिरसा मुंडा, केंद्रीय सचिव शिवप्रताप, युवा राज्य संयोजक सह कोल्हान प्रभारी अमित महतो, केंद्रीय सचिव संतोष महतो, जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा,श्रमिक संघ कोल्हान प्रभारी राजू सांडिल, हरेलाल महतो, केन्द्रीय सचिव – सिद्धार्थ महतो, प्रवक्ता – मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष – दिनेश प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष – सनातन प्रधान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष – सुजित गिरी,केन्द्रीय सदस्य – अजय महतो, भूमिका मुंडा, लक्ष्मी मुंडा, मंच संचालन सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष धर्मराज प्रधान, मिडिया प्रभारी- दीपक मुंडा, अनिल मुंडा, भगवान गोप, मानिक मुंडा, सुरेश मुंडा, भावो प्रधान, सुदामा प्रमाणिक, निरंजन महतो, भीमसेन महतो, धीरज महतो, तुरी कोड़ा , गुरूचरण नायक, आदि पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.