चाईबासा/ Jayant Pramanik सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिंकू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बुधवार को उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने आवासीय कार्यालय सरजोमगुटू अपने झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा अब क्षेत्र में हम सभी को अपनी गतिविधि बढ़ानी होगी. लोगों को हमारी मुद्दा बतानी है.
पूर्व सांसद ने कहा हमारा मुद्दा डीएमएफटी फांड से सुलभ स्वास्थ्य, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, साफ पेयजल की व्यवस्था करना. आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करना. मानकी मुंडा व्यवस्था को मजबूत करना. कृषि उपज वस्तुओं का सही मूल्य दिलाना. लैंड बैंक को पूरी तरह से निरस्त करना, आदिवासियों की लूटी गई जमीन उन्हें वापस दिलाना, क्षेत्र में पलायन की समस्या को लेकर स्वरोजगार एवं लघु उद्योग लगवाने पर जोर देना रहेगा.
इस दौरान मनोहरपुर विधानसभा से सैकड़ो लोग झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिंकू के नामांकन में चाईबासा पहुंचे. जिसमें आनंदपुर प्रखंड, मनोहरपुर प्रखंड, सोनुआ प्रखंड, गोईलकेरा प्रखंड एवं गुदड़ी प्रखंड से लोग पहुंचे. सभी ने एक सुर में चित्रसेन सिंकू को जिताने के लिए जोर दिया. मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, जिला अध्यक्ष कोलम्बस हंसदा, युवा जिला अध्यक्ष रेयांस समाड, सराईकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष मनोज महाली, महिला जिला अध्यक्ष सरस्वती दुबे, मंगल सरदार, नितिन जामुदा, बालकिशन दोराईबुरु, संतोष लकड़ा, आन्दन बोदरा एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.