चक्रधरपुर/ Ashish Verma प्रखंड के केंदो पंचायत अंतर्गत देवगांव में रविवार को परमानंद प्रधान के खपरैल घर में अचानक आग लग गई. इससे घर में मौजूद अधिकांश सामान जल कर खाक हो गया. बताया जाता है कि परमानंद प्रधान रविवार को किसी काम के सिलसिले में ओडिशा गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी अनुपमा प्रधान गांव में हो रहे एक पूजा अनुष्ठान में शामिल होने गई थी. दोपहर में अचानक उनके घर से आग की लपटें पर तेज धुआं निकलने लगा. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी अनुपमा प्रधान को दी.

साथ ही लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर में रखे सारे सामान जलकर नष्ट हो गए थे. घर में रखा पंखा, फर्नीचर, किचन के सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े इत्यादि जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में लगी आग के बारे में दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर दमकल नहीं पहुंचने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. देखते ही देखते घर के सारे सामान जलकर नष्ट हो गए. इधर घटना के बाद से अनुपमा प्रधान का रो- रो कर बुरा हाल है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
