चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के सोनुआ प्रखंड के खमारीसाई में वनवासी कल्याण केन्द्र के तत्वावधान में रमेश चंद्र मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली से मिले सहयोग के तहत शुक्रवार को 34 वृद्ध महिला एवं पुरूषों के बीच ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया.
विज्ञापन
इस अवसर पर वनवासी कल्याण केंद्र के जिला निरीक्षक हीरालाल महतो, प्रांत ग्राम विकास प्रमुख प्रदीप कुमार महतो, जिला संगठन मंत्री बाबूलाल पान, संच प्रमुख मिनी बानरा, सोनुआ दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार प्रधान, जिला ग्राम विकास प्रमुख सुमित्रा देवी, संच प्रमुख मिनी वानरा, एकल विद्यालय की शिक्षिका सुलोचना देव एवं तीन गांव के वृद्ध पुरूष, महिला एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन