चाईबासा/ Ashish Kumar Verma जमशेदपुर में भाजपा नेताओं गिरफ्तारी के विरोध में आज चाईबासा में आयोजित धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.
पिल्लई हॉल मैदान में भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जमशेदपुर में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता अभय सिंह सहित अन्य लोगों को मुक्त करने की मांग की और पूरे प्रकरण की सीबीआई के जरिए या फिर उच्च न्यायालय के जज के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी तक तो सिर्फ जमशेदपुर में आंदोलन हो रहा था, लेकिन अब हमने कमरकस लिया है, पहले चरण में कोल्हान के गांव गांव तक इस आंदोलन को ले जाएंगे और फिर भी हेमंत सरकार और सरकारी पदाधिकारी नहीं संभले तो पूरे झारखंड में आंदोलन होगा. अन्याय के विरुद्ध में लड़ना भारतीय जनता पार्टी बखूबी जानती है.
फोटो धरने पर बैठे भाजपाई
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बजरंग दल और बजरंगबली को लेकर छिड़े विवाद पर बोलते हुए कहा कि हिंदुओं और सरना की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा तो झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को लोकसभा और विधानसभा में खाता खोलने का भी मौका नहीं मिलेगा. जमशेदपुर प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दमन से नहीं घबराती है. हमारे लोगों की भावनाएं राष्ट्रवाद और हिंदुत्व से जुड़ी हुई हैं. हम और आगे बढ़ेंगे.
धरना प्रदर्शन को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम, जवाहरलाल बानरा, शशिभूषण सामड, गुरूचरण नायक, जेबी तुबिद, गीता बालमुचू , रामानुज शर्मा, अनूप सुल्तानिया आदि ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर भाजपा के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, जिला महामंत्री प्रताप कटियार , उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, मालती गिलुवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.