चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत लोंजो घाटी में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गयी. इस हादसे में आठ जवान जख्मी हो गये, जिनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
जख्मी जवानों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य चार जवानों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के करीब 12: 30 बजे सीआरपीएफ 60 बटालियन के 12 जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. सभी को एक पिकअप वैन से पोड़ाहाट जंगल की ओर ले जाया जा रहा था. लोंजो घाटी में पिकअप वैन का बैलेंस बिगड़ गया और वैन पलट गयी. वैन में सवार सभी जवान जख्मी हो गये. हादसे की खबर के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जख्मी सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया.
देखें video
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)