चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सियांकेल में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है. जिसमें पति- पत्नी और बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. पुलिस ने आज तीनो शवों को गांव के समीप जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल लेकर पहुंची.
मृतकों के शव भी हत्या का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की चर्चा है। जानकारी के अनुसार सियानकेल गांव निवासी डुगुलु पोजिशन (60 वर्ष), उसकी पत्नी सुकु होरो (50 वर्ष) और बेटी दसकिर पोजिशनल (23 वर्ष) ये तारे की रात गुरुवार की रात अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या कर दी। उसके बाद कलाकृति के आभूषणों को गांव के पास के जंगल में फेंक दिया गया। शुक्रवार की सुबह जंगल में लकड़ी और झंडे जलाए गए, जिसमें तीर्थयात्रियों का शव देखा गया। जिसके बाद आतिथ्य ने इसकी जानकारी टोबो स्टेशन को दी। डूबे हुए सुदूरवर्ती क्षेत्र की घटना के कारण पुलिस शुक्रवार को पकड़ में नहीं आ सकी। शनिवार को टेबो थाने में पुलिस बल के पास से गिरफ़्तार की गड्डियाँ और सिक्के बरामद हुए। पोडाहाट चक्रधरपुर के साइंटिफिक नलिन कुमार मरांडी के अनुसार हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सैमुअल विवाद या डायन-बिसाही का संदेह हत्या का कारण हो सकता है।