चाईबासा/ Ashish Kumar Verma चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को भूतपूर्व सांसद स्व बागुन सुम्बरुई की पुण्यतिथि मनायी गयी. कांग्रेसजनों उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. स्व सुम्बरुई कोल्हान प्रमंडल के वयोवृद्ध नेता थे. उन्होंने राजनीति की शुरुआत छोटानागपुर और संथाल परगना को बिहार से अलग झारखण्ड राज्य बनाने संबंधी जन आंदोलन से की.
उसके बाद वर्ष 1967 से पहली बार बिहार विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर लगातार वर्ष 2009 तक निर्वाचित सदस्य रहे. इस दरम्यान पांच बार लोकसभा और चार बार बिहार विधानसभा तथा झारखण्ड विधानसभा के सदस्य रहे. राजनीति की इस लंबी अवधि में अविभाजित बिहार राज्य के दो बार क्रमशः वन मंत्री तथा कल्याण मंत्री रहे.
नवगठित झारखण्ड राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा पश्चिम सिंहभूम जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रहे थे. इस मौके पर कांग्रेस के दिकू सावैयां, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, रंजीत यादव, विक्रमादित्य सुंडी, राजेन्द्र कच्छप, जुम्बल सुंड, महीप कुदादा, क्रांति प्रकाश, नारायण निषाद, सुशील कुमार दास, सावन कुमार पान समेत अन्य उपस्थित थे.