चाईबासा/ Ashish Kumar Verma झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति का पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में शुक्रवार को समिति सदस्य बैद्यनाथ राम, स.वि.स- लातेहार द्वारा चाईबासा के कमारहातु स्थित खाद्यान्न तालाब में स्थानीय मत्स्य लाभुक समिति द्वारा केज कल्चर के माध्यम से किए जा रहे मछली पालन कार्यों का अवलोकन किया गया.
विज्ञापन
अवलोकन के दौरान समिति सदस्य को मछली पालन तथा पर्यटन संवर्धन हेतु उपलब्ध मोटर/ पैडल चालित नौका सहित समस्त गतिविधियों से अवगत करवाया गया.
विज्ञापन