चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी- 3) के तकनीकी सहयोग से संत जेवियर वेलफेयर सोसाइटी सेंटर चाईबासा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के तहत सम्मान समारोह में सभी प्रखंडों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे पांच- पांच विद्यालयों एवं उसी विद्यालयों के दोनों आरोग्य दूतों शिक्षकों को वित्तीय वर्ष (2024- 2025) में उत्कृष्ट कार्य हेतु उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी 180 आरोग्य दूत शिक्षकों को सम्मानित किया गया .

मौके पर उपायुक्त ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सभी चयनित 16 मॉड्यूल को समय सारणी के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को निरंतर चलाने की बात कही जिससे विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव हो. उन्होंने कहा कि तकनीकी सहयोगी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी – 3) तकनीकी सहयोग से जिले में कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया है. वहीं उप विकास आयुक्त ने माहवारी स्वच्छता को लेकर विद्यालयों द्वारा इस कार्यक्रम के तहत हो रहे बदलाव की बात कही. साथ ही विद्यालय के दोनों आरोग्यदूत शिक्षकों को कार्यक्रम के मूल उद्देश्य पर जोर देने की बात कही. सिविल सर्जन कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला इस कार्यक्रम में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है. इसे निरंतर बनाए रखा जाए. इस मौके पर पांचों आरोग्य दूतों ने भी विद्यालयों में उनके द्वारा किए गए प्रयासों का अनुभव साझा किया. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा उत्साह वर्धन किया गया एवं दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने के बारे में बताया गया. विदित हो कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर केटेलिजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से पूरे झारखण्ड राज्य के सभी विद्यालयों जहां कक्षा 06- 12 तक की पढ़ाई होती है में संचालित है.
कार्यक्रम के मौक पर सभी सभी प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा तकनीकी सहयोगी संस्था सेंटर फॉर कैटालजिंग चेंज (सी -3) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. मंच संचालन जिला डाटा प्रबंधक द्वारा किया गया.
