आजसू पार्टी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा की बैठक 13 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से चाईबासा के बाल मंडली भवन नीमडीह में होगी. इसकी जानकारी आजसू पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो ने दी. श्री महतो ने बताया, कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार पूरे राज्य में 16- 17 दिसंबर को सभी जिले में जिला सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है. जिला प्रभारी के आदेशानुसार जिला सम्मेलन की तैयारी हेतु यह आवश्यक बैठक है. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, सभी विधानसभा प्रभारी, जिला के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड प्रभारी, सभी नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष, सचिव और सभी आनुषांगिक इकाई के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. बैठक में सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम की समीक्षा, प्रखंड कमेटी का विस्तार, प्रशिक्षण एवं सम्मेलन, सभी प्रखंड में 100 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिवों की नियुक्ति कर सभी पंचायतों में सम्मेलन सुनिश्चित करने, अनुषंगी इकाई का गठन एवं पुनर्गठन करने पर चर्चा होगी.


