चाईबासा/ Jayant Pramanik आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं मीडिया में छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए कोल्हान क्षेत्र के समाजसेवी सह आंदोलनकारी अमित महतो ने पहल करते हुए बुधराम सोय से संपर्क स्थापित किया और हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

वहीं मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व आजसू पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश चंद्र बोईपाई ने कहा कि आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस दुःख की घड़ी में आंदोलनकारी बुधराम सोय के साथ हैं और हरसंभव मदद किया जाएगा. डॉ0 दिनेश चंद्र बोईपाई ने कहा कि आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो के निर्देश पर आजसू टीम ने आंदोलनकारी बुधराम सोय के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना और दवाइयों के लिए आर्थिक मदद किया. आजसू नेताओं ने वर्त्तमान झामुमो सरकार पर झारखंड आंदोलनकारियों की अनदेखी पर नाराजगी जताई और कहा कि आजसू की पूरी टीम झारखंड आंदोलनकारी सह पोटका विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी बुधराम सोय जी के साथ हैं और आगे भी आजसू द्वारा मदद की जाएगी. मौके पर आजसू केंद्रीय संगठन सदस्य नंदु पटेल, माकङ महतो ने भी दु:ख के इस घड़ी में परिवार के साथ रहने की बात कही. समाजसेवी मनोज महतो ने इसकी जानकारी पूर्व मंत्री सह आजसू नेता रामचंद्र सहिस को देने की बात कही.
