चाईबासा: जिले के गुदड़ी- सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग पर गोंडासाई के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकराकर एक बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल को उठाकर सोनुआ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका ईलाज चल रहा है.
विज्ञापन
घायल की पहचान गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढ़ाई ओपी अंतर्गत देवां गांव के देव सिंह गंझू (45) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक देव सिंह गंझू चक्रधरपुर के बुढीगोढा से फुटबॉल खेल देख कर देवां गांव लौट रहा था. इस दौरान गोंडासाई के पास उसका बाईक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया.
विज्ञापन