चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त 2023 को 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन केंद्र- चाईबासा में गणमान्य जनों की मौजूदगी में किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में पूर्वाह्न 9:05 बजे, तदुपरांत सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय सहित जिले के समस्त कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा.
बैठक उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है, इस निमित्त जिले में मौजूद सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ- सफाई एवं उस पर माल्यार्पण, क्षेत्र में साफ- सफाई तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न एनजीओ को रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर दिशा- निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल पर सभी आगंतुकों सहित मीडिया व आमजनों आदि के बैठने हेतु बेहतर व्यवस्था करने, शहर में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार का निर्माण करने सहित स्थल पर बेहतर एवं उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के तदर्थ कई अन्य बिंदुओं पर भी संलग्न पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राज लक्ष्मी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.