JAMSHEDPUR (Rajan Singh)
हजारीबाग- गिरिडीह हाइवे पर टाटीझरिया थाना अंतर्गत सिवाने नदी में शनिवार की शाम सिख श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना हो गई थी. इस घटना में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
इस दुःखद घटना पर कोल्हान के सिखों की शीर्ष धार्मिक बार्डी सेंट्रल गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे और अन्य पदाधिकारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है. रविवार सुबह साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में प्रधान मुखे की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई. इस दौरान दो मिनट का शोक रखते हुए दिवंगत लोगों की शांति के लिए वाहेगुरु के चरणों में अरदास की गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना की गई. प्रधान मुखे ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सीजीपीसी दु:ख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं. घटना के बाद से हजारीबाग के प्रधान अवतार सिंह के संपर्क में है और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भी संपर्क में हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीजीपीसी को आश्वसत किया है कि घायलों का उचित इलाज कराने के लिए सरकार प्रतिबध्द है. घायलों के इलाज में लगी डॉक्टरों की टीम को दिशा- निर्देश दिया जा रहा है. मुखे ने कहा की ऐसी दुर्घटना की पुनरावृति फिर न हो इसके लिए वाहेगुरु के चरणों में अरदास करते हैं. शोक सभा में कन्वेनर दलजीत सिंह दल्ली, महेन्द्र सिंह बोझा, तारा सिंह गिल, अमरजीत सिंह अम्बे, दीपक गिल, बलबीर सिंह बबलू, मंजीत सिंह संधू समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Exploring world