सरायकेला: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में उत्कलिय ब्रह्मण समाज सरायकेला के अध्यक्ष पार्थसारथी आचार्य की अध्यक्षता बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामुहिक उपनयन संस्कार 20 मार्च करने का निर्णय लिया गया. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार में भाग लेने वाले अभिभावकों को समय से पूर्व मंदिर कमेटी के यहां सूचित करने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में रमानाथ आचार्य, बादल दुबे, चिरंजीवी महापात्र, गणेश सतपथी, सुभेन्दु महापात्र, राजेश मिश्र, सुनिल चन्द्र दास आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन