झारखंड प्रदेश आलाकमान के निर्देश पर पूरे राज्य में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोल पंप पर धरना- प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया.
इधर सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी ने भी जिले के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए अविलंब इनकी कीमतों को कम किए जाने की मांग की. कांड्रा स्थित बालमुकुंद ऑटोमोबाइल, एसएम फ्यूल, स्वस्तिक ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं प्रकाश कुमार राजू ने केंद्र सरकार से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से पीएम मोदी द्वारा किए गए वायदे के तहत 37 रुपए में पेट्रोल उपलब्ध कराए जाने की मांग की. उन्होंने बताया, कि देश की जनता को जुमलेबाजी की जाल में फंसाकर देश की गद्दी पर बैठने वाले प्रधानमंत्री हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. देश की जनता महंगाई और बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों से त्राहिमाम कर रही है, उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी होने तक चरणबद्ध आंदोलन करते रहने की चेतावनी दी. इस दौरान मुख्य रुप से यूथ इंटक के अध्यक्ष लालबाबू सरदार, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारीक, जवाहर महाली, पंचायत समिति सदस्य हनी सिंह मुंडा, अशोक गुप्ता, बुधराम बेसरा, कृष्णा टुडू, राजू राव, विपिन साव रविंद्र भास्कर, अर्जुन मुर्मू, विकास तांती, अभिषेक आदि ने हिस्सा लिया.
प्रकाश कुमार राजू (कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता)
Exploring world