जनशेदपुर Charanjeet Singh
झारखंड राज्य माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का अधिवेशन 20 अगस्त को रांची संत जॉन उच्च विद्यालय में होगा. जहां राज्य कार्यकारिणी गठन के बाद जिला स्तरीय अधिवेशन एवं नई कार्यकारिणी का गठन होगा. यह जानकारी जिला संघ के अध्यक्ष शशिभूषण दुबे, सचिव नागेश्वर कुमार, राज्य कमेटी के पलविंदर सिंह ने दी है.
राज्य अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिला के सभी स्कूलों का दौरा कर राज्य कमेटी द्वारा किए गए सफल कदमों की जानकारी दे रहे हैं.
शशि भूषण दुबे के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार का दृष्टिकोण अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रति सकारात्मक है और सरकार के स्तर से न्यू पेंशन स्कीम का संकल्प पत्र जारी हो गया है और चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों के शिक्षकों लाभ भी मिलने लगेगा.
गुरु नानक उच्च विद्यालय में उनका स्वागत किया गया. अध्यक्ष के अनुसार जिन कमेटी का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, अधिवेशन आयोजित कर नई कार्यकारिणी का गठन करना है और सितंबर में संभवतः जिला का अधिवेशन होगा.