चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma राष्ट्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्किल हब के रूप में केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को चयनित किया है. विद्यालय की प्राचार्या एम तिग्गा ने बताया कि ड्रॉप आउट बेरोजगार बच्चों के लिए स्किल हब इनिशिएटिव के तहत ‘डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स की वोकेशनल ट्रेनिंग की कक्षाएं 30 जून 2023 से प्रारंभ की जानी है.
पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 28 जून तक है. आवेदन देने वाले अभ्यर्थी अनिवार्य तौर पर कम से कम दसवीं पास हों एवं उम्र सीमा 15 वर्ष से 45 वर्ष तक हो. इस कोर्स में चयन शर्तों के मुताबिक सिर्फ वैसे अभ्यर्थी चयनित होंगे जो ड्रॉप आउट होने के साथ बेरोजगार भी हों. यह कोर्स बिल्कुल निःशुल्क होगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक्ड फोन नम्बर वाला मोबाइल एवं अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर कार्यालय आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.