चक्रधरपुर/Ashish Kumar Verma, गुरुवार को केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के द्वारा जी – 20 फोर्थ एजुकेशनल वर्किंग ग्रुप मीटिंग के तहत पश्चिम सिंहभूम जिले के शिक्षकों को जी 20,/एनईपी 2020 एवं मूलभूत साक्षरता एवं अंकज्ञान के बारे में जागरूक बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित महात्मा गांधी सभागार में किया गया.


उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के पद को द.पू. रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के एपीओ मोहम्मद इबरार ने शुशोभित किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, मुख्यमंत्री के हाथों विशेष सम्मान प्राप्त शिक्षक तरुण कुमार सिंह, जे.एल.एन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर नागेश्वर प्रधान, पूर्व सैनिक एवं सेना मेडलधारी गुरुचरण चौड़ा एवं समाजसेवी विनोद भगेरिया उपस्थित थे.
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एपीओ मोहम्मद इबरार सहित विशिष्ट अतिथिगण एवं मेजबान केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर प्रभारी प्राचार्या मनोरंजनी तिग्गा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में जिले के सरकारी, राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय के 140 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन की भूमिका में रानो मरांडी, दीपक कुमार, नीलमणी प्रधान, श्यामला भूई एवं तरुण कुमार सिंह थे. मंच संचालन केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक नीलमणी प्रधान एवं श्यामला भूई ने किया. कार्यशाला को सफल बनाने में मेजबान केन्द्रीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या मनोरंजनी तिग्गा, पापिया बनर्जी,कुंदन कुमार, नीतेश कुमार सिंह, श्रद्धा जयसवाल एवं हस्ती मुखी का अहम योगदान रहा.

Reporter for Industrial Area Adityapur