सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड के उमवि स्वर्णपुर में आयोजित दो दिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ. बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है. वर्त्तमान के डिजिटल इंडिया के युग में अगर हमें प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है तो बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही एक मात्र विकल्प होगा. उन्होने अनुसूचित जाति श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा गरीबी, अशिक्षा एवं नशाखोरी जैसी ज्वलन्त सामाजिक बुराईयों से इस अनुसूचित वर्ग के लोग वर्षों से ग्रसित हैं. शिक्षा की कमी के कारण इस वर्ग के लोगों में जागरूकता की भारी कमी है, जिससे उनका विकास अवरुद्ध हो रहा है, तथा लोग केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम को युवा जागृति एवं स्वाबलंबन संघ के सचिव राजेश सिंहदेव ने संबोधित करते हुए लोगो को याजनाओं का लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुखी समाज के 80 महिला पुरुष श्रमिक शामिल हुए जिन्हें बोर्ड की ओर से दैनिक भत्ता के रुप में 500 रुपया प्रदान किया गया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में रंजन कारवां, विकास प्रमाणिक, सुदर्शन मुखी, पंसस सुमन कारूवा, गोविंदा मुखी, दीपक पाणिग्रही व राज मुखी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण