सरायकेला: जिले के 21 वां स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा व रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी समेत जिले के सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियो ने जिला समाहरणालय में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया.
जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय के प्रवेश द्वार को विशेष रुप से सजाया गया है. डीसी अरवा राजकमल ने जिलेवासियो को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. कहा आज ही के दिन वर्ष 2001 में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से अलग होकर सरायकेला खरसावां जिला की स्थापना की गई थी. उपायुक्त ने कहा इस जिले में 30 वां उपायुक्त के रूप में मुझे कार्य करने का मौका मिला है. डीसी ने बताया जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में गति ला रही है और भविष्य में भी विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करेगी. मौके पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी समेत अन्य उपस्थित थे.