झारखंड के माथे पर एक शिक्षक ने सीबीएसई 12 वीं के रिजल्ट में नम्बर बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगने का कलंक लगाकर शिक्षा जगत को स्तब्ध कर दिया है. वो भी एक ऐसे स्कूल के शिक्षक ने यह कारनामा किया है जिसे लोग प्रतिष्ठित स्कूलों के नजरिए से देखते हैं.
जी हां झारखंड के दुमका स्थित सिदो- कान्हू उच्च विद्यालय के शिक्षक अमिताभ चौधरी और एक छात्र के बीच हुए बातचीत ने सीबीआई बोर्ड के विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है. वायरल ऑडियो में आप साफ सुन सकते हैं, किस तरह शिक्षक अमिताभ चौधरी एक छात्र से नंबर बढ़ाने के एवज में पैसों की मांग कर रहे हैं. इस वायरल ऑडियो ने सीबीएसई के सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. हालांकि सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम के विरोध में देशभर के छात्रों में नाराजगी व्याप्त है. ऐसे में इस वायरल ऑडियो ने छात्रों की नाराजगी को और हवा दे दिया है. दरसल वायरल हो रहे ऑडियो में नंबर बढ़ाने के लिए शिक्षक अमिताभ चौधरी ने छात्रों से पांच- पांच हजार रुपयों की मांग की थी.
वहीं परिणाम घोषित होने के बाद वैसे छात्र जिन्होंने 9 th 10th और 11th में बढ़िया परफॉर्मेंस किया था, उन छात्रों का परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आया है, जबकि जिन छात्रों का परफॉर्मेंस सामान्य या औसत दर्जे का था, उन छात्र-छात्राओं का बेहतर परिणाम आने से. छात्र- छात्राओं ने सामने आ कर यह स्पष्ट कर दिया, कि इसके पीछे क्या खेला हुआ है. स्कूल की छात्रा अनामिका श्रेया ने कहा, कि जो छात्र क्लास में कम मार्क्स लाते थे उनको ज्यादा मार्क्स दिया गया है, और जो ज्यादा नम्बर लाते थे, उन्हें कम नम्बर दिया गया है. हम लोगों को यह जानना हैं, कि आख़िर किस बेसिस पर हम लोगों को कम नम्बर मिला है. क्योंकि कि सीबीएसई हम लोगों को जानता नहीं है, यहां से जो रिपोर्ट गया है, उसी के आधार पर हम लोगों को नम्बर दिया गया है. वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप के स्वाल पर छात्रा ने कहा, कि उसके बारे में मुझें पता नहीं, लेक़िन हम लोगों से सिदो कान्हू स्कूल के टीचर अमिताभ चौधरी द्वारा एक सब्जेक्ट के पांच हज़ार और पांच सब्जेक्ट के लिए 25 हज़ार मांगे गए थे. वो भी सिर्फ़ 60% मास्क देने के नाम पर. वहीं इस पूरे मामले पर जब हमने स्कूल प्रबंधन से बात करना चाहा, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.
Exploring world