National Desk केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए हैं. इसमें 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष राष्ट्रीय पास प्रतिशत में गिरावट आई है. हालांकि, त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.91 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. वहीं पटना क्षेत्र में 85.47 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. इस साल लड़कियों ने 90.68 फीसदी सफलता के साथ लड़कों को मात दी है.
विदित हो कि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा फरवरी, मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में 16,96,770 छात्र शामिल हुए थे. इस बीच, अस्वास्थ्यकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी पुरस्कार नहीं देगा. बोर्ड ने कहा कि वह उन 0.1 फीसदी छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट देगा, जिन्होंने विषयों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. बोर्ड ने हाल ही में डिजीलॉकर के लिए सुरक्षा पिन के संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है.
रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई ने छात्रों के डिजिलॉकर खातों को सक्रिय करने के लिए छह अंकों का सुरक्षा पिन जारी किया है, जिसे स्कूल अपने एलओसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों के लिए मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक केवल अपने सीबीएसई परिणाम डिजीलॉकर खातों को सक्रिय करके अपना परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को अपने सुरक्षा पिन का उपयोग करना होगा, अपने खातों को सक्रिय करना होगा ताकि वे अपनी अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों की डिजिटल प्रतियां डाउनलोड कर सकें. छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या digilocker.gov.in पर अपने अंक देख सकते हैं.