National Desk केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें इस साल 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.
94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़के सफल हुए. यानी लड़कों के मुकाबले लड़कियां 1.53% पास हुई है. 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी. 21 लाख 86 हजार 940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 21 लाख छात्र शामिल हुए थे.
सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च तक किया गया था. इस साल सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट सीधे डिजिलॉकर द्वारा स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराएगा. 6 डिजिट का पिन डालकर छात्र रिजल्ट चेक कर सकेंगे. पिन छात्रों को स्कूल द्वारा पहले ही दे दी गई है.
ऐसे देखें रिजल्ट
सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें. 10 वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 10वीं और 12वीं के सफल छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कई छात्र उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे हिम्मत न हारें. एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है. कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करें. सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते हैं.