कांड्रा/ Bipin Varshney पलामू जिले के रेहला थाना अंतर्गत सिगसिगी ग्राम निवासी सुरेंद्रनाथ कुशवाहा की धर्मपत्नी बबीता देवी की बरकाकाना- टाटा पैसेंजर में सफर के दौरान मौत हो गई. वह कैंसर से पीड़ित थी और इलाज के लिए रविवार को जमशेदपुर स्थित मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल आ रही थी.
इसी बीच रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों की मदद से परिवार वालों ने मृतका को कांड्रा स्टेशन पर उतार स्टेशन परिसर से बाहर निकल गए एवं मदद के लिए ग्रामीणों और परिजनों को इसकी सूचना दी.
वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी प्राप्त कर मदद करते हुए निजी वाहन की व्यवस्था कर उन लोगों को उनके गृह नगर पलामू भेजा गया. इस क्रम में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों ने भी उनकी काफी मदद की. परिवारवालों के मुताबिक लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी और उनका जमशेदपुर स्थित मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल से इलाज चल रहा था. घटना के दिन बरकाकाना से उन्होंने ट्रेन पकड़ी और जमशेदपुर आ रही थी.