राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को सरायकेला सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 57 महिलाओं का जांच किया गया. इनमें से 30 महिलाओं का Pap- Smear लिया गया. इस शिविर में नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ वीणा सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर वारियल मार्डी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति मांझी, स्टाफ नर्स सुशीला महतो, एएनएम रीना महतो, रूपन महतो, अर्चना तिग्गा, पुष्कर भूषण अंजू गोप प्रधान एवं राधिका कुमारी मौजूद रहीं.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन