सरायकेला: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में लगाए गए मासिक दिव्यांगता जांच शिविर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से बृहद बनाया गया।
प्राधिकार द्वारा इसको लेकर जिले भर में किए गए विशेष प्रचार- प्रसार के कारण जिले भर से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन जांच के लिए शिविर में शामिल हुए। जिसमें प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद सहित पैरा लीगल वालंटियर द्वारा दिव्यांगजनों की मदद करते हुए उनके स्वास्थ्य जांच और सर्टिफिकेट बनाने में मदद कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इस दौरान शिविर में शामिल होने और लोगों का हाल-चाल जानने प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना। मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कई जन जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करते हुए लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी दिशा में बृहस्पतिवार को दिव्यांगता जांच शिविर और सर्टिफिकेट बनाने के शिविर का आयोजन किया गया। जिन्हें बाद में विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया जाएगा। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि शिविर में आए दिव्यांगजनों का सर्टिफिकेट 2 से 3 दिन में तैयार कर लिया जाएगा। बताया गया कि शिविर में कुल 133 लोगों के दिव्यांगता का जांच किया गया।