मनोहरपुर Ashish kumar verma, सखी वन स्टॉप सेंटर चाईबासा एवं जिला बाल संरक्षण कार्यालय, मनोहरपुर के सयुंक्त तत्त्वाधान में मनोहरपुर के रायकेरा स्थित मेगा स्किल सेन्टर व आई०टी०आई० में अध्ययनरत लगभग 150 छात्रों एवं छात्राओं को प्रोटेक्शन ऑफिसर डॉक्टर कृष्णा कुमार तिवारी ने बाल हिंसा,बाल तस्करी, बाल विवाह, बालश्रम, पोक्सो एक्ट 2012, जे०जे०एक्ट कानूनों के बारे में विस्तार से बताय. उन्होंने सभी छात्रों से मादक पदार्थों जैसे सिगरेट, शराब, खैनी, गुटखा, तम्बाकू, गांजा एवं ध्रूमपान न करने और इनके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सलाह दिया कि सब अपने पंचायत एवं ग्रामों में जाकर समाज में स्वयं जागरूकता प्रदान करें,उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जॉइंट एक्शन प्लान के तहत जिलास्तरीय व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
जिससे समाज में पर्याप्त विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक समस्याओं को दूर किया जा सके. सखी वन स्टॉप सेंटर से आई०टी०वर्कर रोहित कुमार गुप्ता ने महिला हिंसा, बाल हिंसा, एसिड एटैक, घरेलू हिंसा आदि के बारे में बताया. उन्होंने महिलाओं के सुरक्षा के लिए टॉल फ्री नम्बर 181 तथा 1091 के बारे में जानकारी दी. वन्ही बच्चों से संबंधित खतरों से बचाव हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में बताया. बैठक में जिला इकाई से जगरनाथ पोद्दार तथा सेंटर के सभी शिक्षकों समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे.