सरायकेला: सरायकेला एवं खरसावां के बीच बुरूडीह रेलवे फाटक मरम्मत कार्य के जाने के कारण 28 एवं 29 जून को बंद रहेगा. फाटक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. वरिष्ठ अनुभाग अभियंता स्टीफन टोपनो ने यह जानकारी दी.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि महालीमुरूप व राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बुरूडीह रेलवे फाटक पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद रहेगी. फाटक बंद रहने से लोगों को महालीसाही से बड़पुल अंडरब्रिज पार कर आवाजाही करना होगा.
विज्ञापन