जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी में नए थाना भवन के निर्माण का मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताया है. शुक्रवार को विरोध में मदरसा इमदादुल गुरुबा द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया.
सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से अल्पसंख्यक नेता बाबर खान ने इसे खास समुदाय के धार्मिक स्थल को जानबूझकर छीनने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया. उन्होंने बताया कि विगत 60 वर्षों से उक्त स्थल पर विशेष कौम द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं, मगर अचानक से वहां थाना भवन बनाकर प्रशासन खास कौम के लोगों के धार्मिक भावना को आहत करने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अविलंब यदि थाना भवन निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.