राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों जमशेदपुर में है. इस दौरान उनके द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री अचानक जिला सर्विलांस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की.
हालांकि कार्यालय में क्या गड़बड़ी पाई गई इस पर मंत्री ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया. उन्होंने बताया, कि उनके विभाग से संबंधित कार्यालय है और वे भी मंत्री होने के नाते विभाग के सहकर्मी है. उन्होंने बताया कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में सर्विलांस विभाग की अहम जिम्मेदारी होती है. इसलिए मैं यहां अपने सह कर्मियों का हाल जानने पहुंचा हूं. वैसे कयास ये लगाए जा रहे हैं, कि जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से हुए मौत मामले की जांच चल रही है. इसमें सर्विलांस विभाग की अहम भूमिका है. कोरोना संक्रमितो के मौत के आंकड़ों को छुपाने का भी आरोप विभाग पर लग रहा है. इसमें सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अचानक मंत्री के सर्विलांस विभाग के कार्यालय पहुंचने के कई कयास लगाए जा सकते हैं.
Exploring world